वाराणसी। केन्द्रीय वाणिज्य, उद्योग और कपड़ा मंत्री बुधवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु टैक्सटाइल का बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मानना है कि प्राचीन काल से काशी और तमिलनाडु के जुड़ाव को हम देश और दुनिया तक पहुंचाएं। टेक्सटाइल सेक्टर के देश भर के प्रतिनिधि काशी में आए हुए हैं। टेक्सटाइल के उत्पादन और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए यहां पर मंथन हो रहा है। इस दो दिवसीय मंथन के सकारात्मक प्रभाव हमें आने वाले दिनों में देखने को मिलेंगे।
केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल बुधवार शाम काशी पहुंचे। एअरपोर्ट से सीधे वे नमो घाट पहुंचे। यहां से वे क्रूज से होते हुए काशी विश्वनाथ धाम और फिर गंगा आरती देखने गए। इसके बाद वे रविदास घाट और सड़क मार्ग से बीएचयू एम्फीथिएटर जाएंगे। जहां वे एक माह से चल रहे काशी-तमिल संगमम में भाग लेंगे।
काशी प्रवास के दूसरे दिन गुरुवार की सुबह केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल दीनदयाल हस्तकला संकुल में आयोजित दो दिवसीय टेक्सटाइल कॉन्क्लेव में शामिल होंगे। कॉन्क्लेव में वह तमिलनाडु और काशी के कपड़ा उद्यमियों से टेक्सटाइल पर संवाद करेंगे। दूसरे सत्र में विजन-2047 विषय पर आयोजित सेमिनार में उद्यमियों से चर्चा करेंगे। इसके बाद कपड़ा उद्योग से जुड़े उद्यमियों के साथ बैठक भी करेंगे। टेक्सटाइल कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य तमिलनाडु और काशी के बीच कपड़ा उद्योग की संभावना को बढ़ाना है।