वाराणसी। केन्द्रीय सूचना प्रसारण व खेल मंत्री अमुराग ठाकुर ने वाराणसी में प्रसिद्द कचौड़ी जलेबी का आनंद लिया। इस दौरान उन्होंने बनारसी खान-पान की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि बनारस जैसा स्वाद कहीं और नहीं।
इससे पूर्व अनुराग ठाकुर ने काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर वहां विधि-विधान से दर्शन पूजन किया। साथ ही उन्होंने विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की भव्यता देखी। बता दें कि केन्द्रीय सूचना प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं। वे रविवार को वाराणसी पहुंचे थे। केन्द्रीय मंत्री ने वाराणसी दौरे के पहले दिन बीएचयू के एम्फीथिएटर में आयोजित काशी-तमिल संगमम में हिस्सा लिया। दूसरे दिन सोमवार को उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया।