Ram Bhajan : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अब बेहद कम समय बचा है। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए जहां अयोध्या में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है तो वहीं पूरे देश के लोगों को इस उत्सव में शामिल करने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र विशेष प्रयास कर रहा है। ट्रस्ट से जुड़े लोग आम लोगों को आमंत्रित करने के लिए अक्षत के साथ न्योता लेकर उनके घर पहुंच रहे हैं।
इसी बीच काशी का गंगा केवट अनोखे अंदाज {Ram Bhajan} में भजन गाकर रामभक्तों को अयोध्या जाने के लिए आमंत्रित कर रहा है। गंगा की लहरों पर भूमि निषाद प्रभु श्री राम के भजन गुनगुना रहें. राम के भरोसे सारा दुनिया चलेगा हो…हमहू चली ला राम तोहरे भरोसे हो…के बोल पर्यटकों को खूब भा रहे हैं।
नांव की सैर कराते समय सैलानियों को सुना रहें Ram Bhajan
बनारसी अंदाज में भूमि इन दिनों काशी आने वाले पर्यटकों को राम का भजन {Ram Bhajan} सुना रहे और गंगा में सैर कराने के साथ उन्हें अयोध्या जाने के लिए आमंत्रित भी कर रहे हैं। भूमि के इस अनोखे प्रयास की हर तरह तारीफ हो रही है और उनका गाना भी लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। बताते चलें कि भूमि निषाद राज घाट पर रहते हैं और नाव चलाकर अपना परिवार चलाते हैं। सबसे खास बात यह है कि जब भी पर्यटक उनकी नाव से काशी के घाटों की खूबसूरती को निहारते है, तो भूमि उसमें संगीत {Ram Bhajan} का तड़का लगाकर इस पल को यादगार बनाते हैं।