UP: भदोई से इस वक़्त दिल देहला देने वाली घटना सामने आई है, जब थाना औराई क्षेत्र अंतर्गत सूर्या कार्पेट में सुबह 10.30 बजे बड़ा हादसा हो गया। वाशिंग वाटर टैंक की सफाई और मोटर की रिपेयरिंग के दौरान वाटर टैंक में 4 मजदूरों गिरने से लोगों के दिलों में दहशत फ़ैल गई। हादसे में घायल सभी कर्मचारियों को इलाज के लिए सूर्या हॉस्पिटल औराई ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान इनमें से तीन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जब की एक की हालत गंभीर बताई जा रही हैं।
मृतकों की पहचान
मृतकों में शिवम दुबे पुत्र विजय कांत दुबे निवासी कोठरा थाना औराई जनपद भदोही (UP), राम सूरत यादव उर्फ जय मूरत यादव पुत्र स्व. हरिहरनाथ यादव निवासी कोठरा थाना औराई जनपद भदोही उम्र 55 वर्ष और शीतला प्रसाद मिश्रा पुत्र शिव पूजन मिश्रा निवासी दयालपुर थाना औराई जनपद भदोही उम्र 50 वर्ष शामिल हैं।

एक कर्मी का इलाज जारी
वहीं, राज किशोर तिवारी पुत्र चंद्रशेखर तिवारी निवासी कन्धवार थाना रामपुर जनपद सीधी (मध्यप्रदेश) का इलाज जारी है।
UP:अधिकारियों ने लिया हाल-चाल, किया निरीक्षण
शैलेश कुमार जिलाधिकारी भदोही (UP) और अभिमन्यु मांगलिक पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा संयुक्त रूप से सूर्या हॉस्पिटल में इलाजरत कर्मी का हाल चाल लिया गया और घटना स्थल सूर्या कार्पेट का निरीक्षण किया गया। वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की हैं।

