UP Accident News: उत्तरप्रदेश के जौनपुर की ओर जा रही एक प्राइवेट बस शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गई, बस पलटने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 15 से अधिक यात्री घायल हो गए। मृतकों में दो पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं, जबकि घायलों में से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह हादसा जौनपुर के बक्शा थाना क्षेत्र के शिवगुलामगंज हाईवे पर सुबह करीब 8:40 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हिम्मत बस सर्विस की यह प्राइवेट बस जौनपुर (UP Accident News) की ओर जा रही थी, तभी ड्राइवर का नियंत्रण बस से हट गया और बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पलटने के साथ ही उसमें सवार यात्री एक-दूसरे पर गिर पड़े, जिससे मौके पर ही अफरा-तफरी मच गई।
UP Accident News: स्थानीय ग्रामीणों की मदद से राहत कार्य शुरू
सूचना मिलते ही बक्शा थाना प्रभारी विक्रम लक्ष्मण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से राहत कार्य शुरू कराया। घायलों को आनन-फानन में पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बस में कुल 45 यात्री सवार थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। कई लोगों को खिड़कियों और टूटी बस की छत से निकाला गया। स्थानीय लोगों (UP Accident News) ने भी बचाव में अहम भूमिका निभाई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ कुमार, एएसपी ग्रामीण तपिश कुमार सिंह और सीओ सदर परमानंद कुशवाहा भी घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे की जांच शुरू कराई।
फिलहाल मृतकों की शिनाख्त की जा रही है और उनके परिजनों को सूचना भेजी जा रही है। प्रशासन ने घायलों (UP Accident News) को बेहतर इलाज देने का आश्वासन दिया है और हादसे के कारणों की गहन जांच की जा रही है।