UP Alert: लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 पेश होने के साथ ही उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। राज्य पुलिस के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां अगली सूचना तक रद्द कर दी गई हैं। यूपी पुलिस के मुखिया प्रशांत कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।
सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल ड्यूटी पर लौटने का निर्देश
डीजीपी प्रशांत कुमार के आदेश के अनुसार, जो भी अधिकारी और कर्मचारी पहले से छुट्टी पर हैं, उन्हें तुरंत अपनी ड्यूटी जॉइन (UP Alert) करने का निर्देश दिया गया है। केवल विशेष परिस्थितियों में ही अवकाश को स्वीकृति दी जाएगी।
UP Alert: संवेदनशील हालातों को देखते हुए फैसला
राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन ने इस विधेयक को लेकर किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए यह निर्णय (UP Alert) लिया है। इससे पहले महाकुंभ जैसे बड़े आयोजनों के दौरान भी इसी तरह की सख्ती बरती गई थी।
गौरतलब है कि लोकसभा में वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने इसे अल्पसंख्यकों के खिलाफ बताते हुए जोरदार विरोध किया है। वहीं, सरकार का कहना है कि यह विधेयक वक्फ संपत्तियों के बेहतर प्रबंधन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए लाया गया है।
Comments 1