हाल ही में हुए दिल्ली लाल किले के पास धकामा के बाद अब UP ATS पूरी तरह से एक्शन मोड पर है। ATS ने बड़ा कदम उठाते हुए यूपी के सभी मदरसों को नोटिस जारी कर उनकी डिटेल मांगी है। प्रदेश के सभी मौलविओं, प्रबंधकों और छात्रों की डिटेल लिस्ट मांगी है। जिसके बाद जिला अल्पसंख्यक विभागों ने तुरंत सभी दस्तावेज इकठ्ठा करना शुरू कर दिया है।
अल्पसंख्यक विभाग जुटा रहा डेटा
बताते चलें कि राजधानी दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट के बाद UP ATS लगातार एक्शन मोड पर है। टीम ने हाल ही में हुए बोम्ब ब्लास्ट के बाद सभी मदरसे की जाँच की प्रक्रिया शुरू करते हुए प्रदेश के सभी मदरसों की डिटेल लिस्ट मांगी है।जिसमे पड़ने वाले छात्र और पढ़ाने वाले मौलविओं की विस्तृत जानकारी मांगी है। ATS की ओर से जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को आधिकारिक पत्र भेजा गया है। वहीं पत्र मिलते ही जिले के अल्पसंख्यक विभाग ने सभी मदरसों का डेटा खंगालना शुरू कर दिया है।

इस दौरान जिला अल्पसंख्यक अधिकारी अभिषेक अवस्थी ने बताया कि हमें यूपी ATS से लेटर मिला है, जिसमें उन्होंने जिले के सभी मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों के साथ पढ़ाने वाले मौलवियों और प्रबंधकों की डिटेल मांगा है। हम अपने उच्च अधिकारियों से बात करके उन्हें यह सूचना उपलब्ध करा देंगे कि हमने जिले के सभी मदरसों से यह डिटेल कलेक्ट करने के लिए संबंध में निर्देश दिए हैं।

जिले कुल 25 मदरसों से मांगी डिटेल
बांदा में कुल 25 मदरसों की लिस्ट मांगी गई हैं। इसी के साथ दो एडेड मदरसे की भी डिटेल मांगी हैं। अल्पसंख्यक अधिकारी के मुताबिक, यूपी ATS ने उनसे डिटेल मांगी है कि बांदा में कुल कितने मदरसे हैं, यहां के मौलवियों, प्रबंधकों और पढ़ने वाले छात्रों की पर्सनल जानकारी मांगी है, इसके बाद विभागने मदरसों से डिटेल भेजने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

UP के 8 मदरसों से मांगी डिटेल
आइये आपको बताते है कि उत्तरप्रदेश के वो आठ मदरसों कौन से है जिससे ATS में मांगी डिटेल..
- प्रयागराज
- प्रतापगढ़
- शामली
- फतेहपु
- बांदा
- हमीरपुर
- चित्रकूट
- महोबा
इन सभी आठ जिलों के मदरसों समेत राज्य के अलग-अलग जिलों के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को लेटर लिखकर मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों, शिक्षकों और प्रबंधकों के नाम, पिता का नाम, पता और मोबाइल नंबर समेत अन्य डिटेल जानकारी मांगी गई है।

