UP-Bihar Politics: पटना बिहार में यूपी के फूलपुर लोकसभा सीट से नीतीश कुमार के चुनाव लड़ने की चर्चा हो रही है। पटना में शनिवार को सीएम आवास पर एक बड़ी बैठक हुई। जिसमें उत्तर प्रदेश के कई जनपदों से जनता दल यूनाइटेड के नेता पहुंचे हुए थे। सभी ने एक सुर से कहा कि यदि आप फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, तो इससे पार्टी को कई फायदे होंगे। पहले तो यह कि आप अधिक मतों से चुनाव भी जीतेंगे और साथ ही पार्टी का जनाधार भी बढ़ेगा। सीएम नीतीश कुमार मुस्कराते हुए अपने पार्टी के नेताओं को यह जवाब दिया कि आप लोग तैयारी करिए। मैं यूपी के धरती पर बहुत जल्द कदम रखूंगा।
सीएम आवास पर आयोजित इस बैठक की अगुवाई बिहार सरकार के मंत्री और उत्तर प्रदेश के प्रभारी श्रवण कुमार कर रहे थे। करीब दो घण्टे तक चली बैठक में यूपी के सभी नेताओं ने अपने – अपने क्षेत्रों का सीएम को राजनैतिक फीडबैक भी दिया ओर यूपी में पार्टी का जनाधार कैसे बढ़ेगा, इस पर भी चर्चा किया।

UP-Bihar Politics: कई नेताओं ने नीतीश के यूपी में आने की इच्छा जाहिर की
वैसे संगठन के विस्तार को लेकर भी सीएम नीतीश कुमार ने नेताओं से बातचीत की। वहीं दूसरे ओर सीएम नीतीश कुमार के सामने कई नेताओं ने चुनाव लड़ने की इच्छा भी जाहिर की है। जदयू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवलेश कुमार सिंह ने भी सीएम नीतीश कुमार से चुनाव [UP-Bihar Politics] लडने की चर्चा की और अपना आवेदन भी सौंपा है।

UP-Bihar Politics: सीएम आवास से निकले नेताओं को जब मीडिया ने…
सीएम आवास पर यूपी के नेताओं के साथ बैठक संपन्न होने के बाद जैसे लोग आवास से बाहर आए, उसके बाद मीडिया ने यूपी जदयू के नेताओं को घेर लिया। सबका सवाल यही था कि बैठक में क्या रहा? मंत्री और यूपी प्रभारी श्रवण कुमार ने कहा कि यूपी में संगठन के विस्तार और सदस्या अभियान को और आगे बढ़ाने के लिए चर्चा हुई है। वहीं जदयू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवलेश सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार यूपी के फूलपुर से चुनाव लडेंगे और पूरे यूपी में जदयू नेता उनके सम्मान में सबसे आगे रहेंगे।
रिपोर्ट – रोशन जायसवाल