BJP: दिल्ली आवास पर एबीवीपी कार्यकर्ता व वाराणसी छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री एवं अधिवक्ता डॉ. शुभम कुमार सेठ ने केंद्रीय राज्य मंत्री पंकज चौधरी से शिष्टाचार भेंट किया। साथ ही पंकज चौधरी को उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।
BJP:बाबा विश्वनाथ का स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम किया भेंट
इस अवसर पर डॉ. शुभम सेठ ने बाबा विश्वनाथ जी का स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानपूर्वक अभिनंदन किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पंकज चौधरी (BJP) का संगठनात्मक अनुभव, जनसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता तथा उनका सरल व्यवहारिक नेतृत्व उत्तर प्रदेश भाजपा को नई दिशा, नई ऊर्जा और संगठन की मजबूती प्रदान करेगा।
डॉ. शुभम सेठ ने कहा कि पंकज चौधरी के नेतृत्व में पार्टी प्रदेश में और अधिक सशक्त, सक्रिय एवं जनसमर्थन से परिपूर्ण होगी।

