वाराणसी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं सोमवार से वाराणसी समेत पूरे प्रदेश में प्रारंभ हो गईं। पहले दिन की परीक्षाएं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुईं। छात्रों ने परीक्षा केंद्रों पर की गई व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, जिससे परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई।
UP Board: पहले दिन हाईस्कूल की हिंदी और इंटर की सैन्य शास्त्र परीक्षा
सोमवार को पहली पाली में हाईस्कूल के छात्रों की हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई। इस दौरान हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज में पहुंचे परीक्षार्थियों का पारंपरिक तरीके से तिलक लगाकर स्वागत किया गया और उन्हें मिठाई खिलाई गई। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखते हुए सीसीटीवी कैमरों और पर्यवेक्षकों की देखरेख में परीक्षा कराई गई।
दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए सैन्य शास्त्र विषय की परीक्षा दोपहर 2:15 बजे से प्रारंभ हुई और शाम 5 बजे तक चली। परीक्षार्थी समय से पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए थे, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हुई।

92,563 परीक्षार्थी दे रहे परीक्षा, 125 केंद्रों पर सख्त निगरानी
इस वर्ष वाराणसी जिले में 92,563 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। इनमें हाईस्कूल के 45,493 छात्र और इंटरमीडिएट के 47,070 छात्र शामिल हैं। परीक्षाओं के लिए 125 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां नकल जैसी किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए सख्त निगरानी की जा रही है।
जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने बताया कि इस बार परीक्षा को नकल मुक्त और निष्पक्ष बनाने के लिए विशेष सख्ती बरती जा रही है। सभी केंद्र व्यवस्थापकों को कड़ी निगरानी रखने और नकल माफियाओं पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

सीसीटीवी कैमरों से मॉनिटरिंग, प्रशासन पूरी तरह सतर्क
यूपी बोर्ड परीक्षाओं में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे हर गतिविधि पर प्रशासन की पैनी नजर बनी रहे। परीक्षा को निष्पक्ष और सुरक्षित रखने के लिए प्रशासन लगातार सतर्कता बरत रहा है।