UP Board Exam: PM मोदी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र काशी आ रहे हैं। पीएम दो दिन शहर में रहेंगे व विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसी बीच गुरुवार से बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरू हो रही हैं। ऐसे में परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा सेंटर पर एक घंटा पहले पहुंचना होगा, जिससे उन्हें परीक्षा में देरी न हो। दरअसल, प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर शहर में विभिन्न स्थानों पर रूट डायवर्जन है। जिसके चलते परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
दरअसल, पीएम मोदी दो दिवसीय काशी दौरे पर 22 फरवरी को पधार रहे हैं। यह अलग बात है कि पीएम मोदी 22 फरवरी को रात में काशी पहुंचेंगे और 23 फरवरी को संत रविदास की जन्मस्थली में मत्था टेंकने के बाद सभा को संबोधित करेंगे। उसी दिन पीएम मोदी अपराह्न में करखियांव स्थित अमूल प्लांट का उद्घाटन करने के साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे।
UP Board Exam के पहले दिन कई सड़कों पर होगा रूट डायवर्जन
संत रविदास की जन्मस्थली पर काफी संख्या में रैदासी भी पहुंचेंगे तो सड़क मार्ग पर काफी दबाव भी होगा। तीन पहिया और चार पहिया वाहनों का जमावड़ा भी होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। पीएम के आगमन के चलते रुट डायवर्जन भी रहेगा। ऐसे में सीरगोवर्धन, सामने घाट, लंका, सुंदरपुर और आसपास के क्षेत्रों में बोर्ड परीक्षा की खातिर बने सेंटरों पर परीक्षार्थियों को पहुंचने में दुश्वारियों का सामना करना पड़ सकता है।
इसी प्रकार, करखियांव स्थित अमूल प्लांट का उद्घाटन कर पीएम मोदी वहीं पर जनसभा को संबोधित भी करेंगे। जनसभा स्थल पर काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और जनता भी पहुंचेगी। इसके लिए बड़े सरकारी व प्राइवेट वाहनों के अधिग्रहण की कार्रवाई भी होगी। ऐसे में करखियांव के आसपास के परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने में परीक्षार्थियों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ सकता है।
23 को शहर व देहात में ट्रैफिक बहुत ज्यादा
इसको देखते हुए सुबह और शाम की पाली के परीक्षार्थियों से शिक्षा विभाग अनुरोध कर रहा है कि वह परीक्षा समय से करीब एक घंटा अवश्य पहले पहुंच जाएं। देर से सेंटर पर पहुंचने पर दिक्कत भी आ सकती है। समय से पूर्व पहुंचने पर परीक्षार्थी अपना रोल नंबर वगैरह चेक कर अपनी सीट तक समय से पहुंच सकेंगे।
UP Board Exam में विलम्ब न हो, इसके रखें विशेष ध्यान
शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा के दिन पेपर देने के लिए परीक्षार्थी अपने घर और परीक्षा केंद्र की दूरी को देखते हुए समय से पहले निकलें, खासकर 23 फरवरी को, क्योंकि उस दिन शहर व देहात क्षेत्र में ट्रैफिक बहुत रहेगा। कब कहां जाम लग जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। इसलिए परीक्षा केंद्र पर अगर समय से पहुंचना है तो एक घंटा समय का मार्जिन लेकर निकलें। भले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंच कर कुछ देर इंतजार करना पड़े, लेकिन विलंब कदापि न करें।