UP Board Exam: प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक होने वाले महाकुंभ के मद्देनजर उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं का शेड्यूल बदलने की संभावना जताई जा रही है। महाकुंभ के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए फरवरी में परीक्षाएं कराना मुश्किल लग रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब बोर्ड परीक्षाएं 26 फरवरी के बाद मार्च में कराई जा सकती हैं।
UP Board Exam: फरवरी की जगह मार्च में हो सकती हैं परीक्षाएं
पिछले पांच वर्षों में यूपी बोर्ड ने आमतौर पर फरवरी में परीक्षाएं आयोजित की हैं। हालांकि, 2022 में कोविड-19 के कारण यह शेड्यूल मार्च में बदल दिया गया था। इस बार महाकुंभ के कारण एक बार फिर परीक्षाओं को मार्च में शिफ्ट करने की तैयारी हो रही है।
दिसंबर-जनवरी में प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन
कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम दिसंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच कराए जाएंगे। थ्योरी परीक्षाओं की तिथियों का ऐलान शासन की अनुमति के बाद जल्द ही किया जाएगा।
सख्त निगरानी में होंगी परीक्षाएं
बोर्ड ने नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस बार सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है। परीक्षा केंद्रों की निगरानी मंडल और राज्य स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम से की जाएगी। यह कदम परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी और अनुशासित बनाने के लिए उठाया गया है।
54 लाख से अधिक छात्र होंगे शामिल
इस वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षाओं में कुल 54,38,597 छात्रों ने नामांकन कराया है। इनमें हाई स्कूल के 27,40,151 और इंटरमीडिएट के 26,98,446 छात्र शामिल हैं। छात्रों की इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए बोर्ड ने व्यवस्थाओं को सख्त और सुव्यवस्थित बनाने की तैयारी की है।
Highlights
महाकुंभ के कारण यूपी बोर्ड को अपने परीक्षा शेड्यूल में बदलाव करना पड़ा है। लाखों श्रद्धालुओं के प्रयागराज में जुटने की वजह से फरवरी में परीक्षा कराना मुश्किल होगा।वहीं, छात्रों के लिए नकलविहीन और व्यवस्थित परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।