UP Board Inter Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा शुक्रवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया। इस बार इंटरमीडिएट परीक्षा में रामनगर के निवासी नमन गुप्ता ने जिले में अव्वल स्थान प्राप्त कर सबका ध्यान खींचा है। उन्होंने 92.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे वाराणसी जिले का गौरव बढ़ाया है।
नमन ने रामनगर स्थित श्रीमती प्यारी देवी इंटरमीडिएट कॉलेज से अध्ययन किया है। जैसे ही दोपहर को रिजल्ट जारी हुआ, स्कूल परिसर में खुशी का माहौल बन गया। स्कूल प्रशासन, शिक्षक, सहपाठी और परिजन मिठाइयों और तालियों के साथ नमन और उनके पिता का जोरदार स्वागत करते नजर आए।
UP Board Inter Result 2025: सफलता का मंत्र- फोकस, आत्मविश्वास और सादगी
नमन गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया। उन्होंने बताया कि वे स्कूल में जो भी पढ़ाया जाता था, उसी का नियमित रिवीजन घर पर करते थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने कभी भी पढ़ाई को बोझ नहीं समझा और घंटों की गिनती नहीं की, बल्कि गुणवत्ता पर ध्यान दिया। खास बात यह रही कि उन्होंने कभी किसी कोचिंग क्लास का सहारा नहीं लिया। नमन के मुताबिक, परीक्षा की तैयारी के दौरान उन्होंने तनाव से दूरी बनाकर रखी और संयमित दिनचर्या अपनाई।
साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले नमन के पिता व्यवसायी हैं। नमन भविष्य में इंजीनियर बनने का सपना संजोए हुए हैं और अब JEE की तैयारी करने जा रहे हैं।

परीक्षा में जिले का व्यापक सहभाग
वाराणसी में इस वर्ष यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में कुल 92,563 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे।
- हाईस्कूल में 25,579 विद्यार्थी पंजीकृत हुए, जिनमें 12,736 छात्र और 12,843 छात्राएं थीं। परीक्षा के दौरान 2,121 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और अंततः 23,458 छात्रों ने परीक्षा दी।
- वहीं इंटरमीडिएट में 19,720 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिनमें 9,429 लड़के और 10,291 लड़कियां थीं। इनमें से 975 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे और 18,745 ने परीक्षा में हिस्सा लिया।
परिणाम को लेकर छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह
जैसे ही यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी हुआ, वाराणसी में छात्र-छात्राओं के चेहरों पर उत्साह और उल्लास की लहर दौड़ गई। कई स्कूलों में छात्राओं ने विशेष रूप से बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिससे उनके परिवार और शिक्षकों का मनोबल भी बढ़ा।
Highlights
24 फरवरी से 12 मार्च तक जिले के 125 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। परीक्षा समाप्त होने के 45 दिन बाद परिणाम घोषित होने से छात्रों को संतोष और राहत मिली।