UP Board Result: कहते हैं पढ़ाई के लिए लगन होनी चाहिए, अगर लगन है और आत्मविश्वास तो उसे किसी माहौल या स्थान की जरूरत नहीं होती। क्योंकि उसका लक्ष्य अर्जुन की तीर की तरह मछली की आंख पर होता है। कुछ ऐसा कर दिखाया एक कैदी ने, उसने ना केवल जेल में रहकर पढ़ाई की बल्कि 74 प्रतिशत अंक के साथ बोर्ड परीक्षा पास किया।
जानकारी के अनुसार केंद्रीय कारागार और जिला जेल में बंद परीक्षार्थियों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। सेंट्रल जेल में बंद हत्या के आरोप में प्रवीण कुमार ने हाईस्कूल की परीक्षा में 74 फीसदी अंक अर्जित किया है। वह सोनभद्र के बीजपुर थाने के महरी का निवासी है। केंद्रीय कारागार में ही बंद राधेश्याम ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 55 फीसदी अंक पाया है। राधेश्याम भी हत्या के आरोप में उम्र कैद है। जिला कारागार में चंदौली के सैयदराजा के मरुई निवासी बंदी रविकांत ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 55 फीसदी अंक अर्जित किया है।