UP Bye Election: उत्तर प्रदेश उपचुनाव में सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है, और इसके साथ नेताओं के बयान भी तीखे होते जा रहे हैं। करहल में सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर चुनाव में धांधली हुई तो जनता इसका सटीक जवाब देगी। शिवपाल का दावा है कि इस बार 9 में से सभी सीटें सपा की झोली में जाएंगी। उन्होंने अधिकारियों से निष्पक्षता की अपील की और एसडीएम से संविधान की शपथ के अनुसार काम करने का निवेदन किया।
लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें संदेश है: “तुम बंटने-कटने का राग लिखो, हम तारीख का हिसाब लिखेंगे। तुम नफरत का योग लिखो, हम तरक्की का संयोग लिखेंगे। तुम जमीन पर जुल्म लिखो, हम आसमान में पीडीए का इंकलाब लिखेंगे।”
सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने भी करहल से बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा यादव समुदाय में फूट डालने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि यहां मुद्दा व्यक्ति का नहीं, बल्कि विचारधारा का है।
फूलपुर सीट से भाजपा सांसद केशरी देवी पटेल अपने बेटे दीपक को विधायक बनाने के लिए मैदान में हैं। वे हर दिन 15-16 घंटे प्रचार में जुटी हैं और लोगों से बेटे के लिए समर्थन मांग रही हैं।
UP Bye Election: भाजपा ने साधा निशाना
दूसरी ओर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव को उनके कार्यकर्ता ही चुनाव हराएंगे। उन्होंने सपा के कार्यकर्ताओं द्वारा अखिलेश की अनदेखी का जिक्र करते हुए दावा किया कि उन्हें सपा के नेताओं द्वारा किए गए कुकृत्यों का जवाब देना होगा।