UP Cabinet: NDA में दोबारा शामिल होने के बाद से ही सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के मंत्रिमंडल में शामिल होने की अटकलें चल रही हैं। अब खबर आ रही है कि ओमप्रकाश राजभर 30 नवंबर को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। इस दौरान वे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी मिलेंगे। इस बाबत राजभर ने बताया कि अन्य राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनावों के कारण ही मंत्रिमंडल विस्तार में देरी हो रही है।
गौरतलब है कि बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही ओमप्रकाश राजभर लगातार मंत्री बनने के दावे करते आ रहे हैं। शपथ ग्रहण की नई तारीख के बारे में पूछने पर राजभर ने कहा कि उनका मंत्री बनना तय है, लेकिन समय का फैसला भाजपा शीर्ष नेतृत्व ही करेगा।
UP Cabinet: मंत्रिमंडल विस्तार तय, समय का अभाव
ओपी राजभर ने कहा कि उन्होंने अमित शाह से मिलने के लिए समय मांगा है। उम्मीद है कि 30 नवम्बर को उनसे मुलाकात हो सकती है। उनसे मिलकर ही अपनी बात रखेंगे। इसके बाद ही मंत्रिमंडल विस्तार की तिथि बताई जाएगी। सब कुछ तय है, सिर्फ समय तय नहीं हो पा रहा है।