UP CM: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को रक्षा क्षेत्र की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया, जब ब्रह्मोस मिसाइल के निर्माण के लिए नई ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन और टेस्टिंग यूनिट का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आतंकवाद और पाकिस्तान पर सीधा हमला बोलते हुए भारतीय सेना की बहादुरी की खुलकर सराहना की।
मुख्यमंत्री (UP CM) ने हाल ही में आतंक के खिलाफ हुई सैन्य कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि यह अभियान भारत की सैन्य शक्ति और ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इस सफल ऑपरेशन के लिए बधाई दी और सेना के शौर्य को नमन किया।
UP CM: ब्राह्मोस से कांपा पाकिस्तान
सीएम योगी ने पाकिस्तान को चेतावनी भरे लहजे में कहा, “ब्रह्मोस की ताकत क्या होती है, ये अब पाकिस्तान से पूछिए। ऑपरेशन सिंदूर ने बता दिया है कि भारत अब सिर्फ चेतावनी नहीं देता, करारा जवाब भी देता है।”
आतंकवाद पर तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने (UP CM) कहा, “आतंकवाद उस कुत्ते की पूंछ की तरह है, जो कभी सीधी नहीं होती। जब तक इसका अंत नहीं होगा, तब तक चैन नहीं मिलेगा।”
उन्होंने वैश्विक परिप्रेक्ष्य में भारत की रक्षा नीति को भी रेखांकित किया और कहा (UP CM) कि जिस तरह इज़राइल ने आत्मनिर्भर होकर अपने दुश्मनों को जवाब दिया, भारत भी अब उसी रास्ते पर है। “हम अब न केवल अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं, बल्कि वैश्विक स्तर पर एक सशक्त रक्षा शक्ति के रूप में उभर रहे हैं,” उन्होंने जोड़ा।