UP College: यूपी कॉलेज में स्नातक, स्नातकोत्तर में दाखिले के लिए तीन अगस्त से काउंसिलिंग शुरू होगी। कॉलेज ने मेरिट सूची जारी करने के साथ ही प्रवेश संबंधी पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया। इसमें मुख्य के साथ प्रतीक्षा सूची भी शामिल है। तीन से पांच अगस्त तक स्नातक और सात अगस्त से स्नातकोत्तर में अभ्यर्थी दाखिला ले सकेंगे। पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी।
UP College स्नातक में पहले दिन सुबह 9 बजे से बीएससी ऑनर्स कृषि और बीकॉम की काउंसिलिंग होगी। अगले दिन चार अगस्त को बीएससी पीएम, बीएससी बायो और पांच अगस्त को बीए में काउंसिलिंग कराई जाएगी। तीन से पांच अगस्त तक मुख्य सूची से विज्ञान भवन में प्रवेश की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। 9 से 11 अगस्त तक प्रतीक्षा सूची वालों का दाखिला होगा। साथ ही सात-आठ अगस्त को स्नातकोत्तर के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी।

सात को एमकॉम, एमएससी रसायन, एमएससी भौतिकी, एमएससी वनस्पति, एमएससी जंतु विज्ञान, एमएससी कृषि की मुख्य सूची वालों का प्रवेश सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक चलेगा। आठ अगस्त को प्रतीक्षा सूची वालों का प्रवेश (UP College) सुबह 10 से 10.30 तक लिया जाएगा। स्नातकोत्तर की प्रवेश प्रक्रिया विभागाध्यक्ष कक्ष में कराई जाएगी।
Up College: कालेज की वेबसाइट से जान सकेंगे रिजल्ट
प्राचार्य प्रो. धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी अपना प्राप्तांक कॉलेज (UP College) की वेबसाइट से जान सकते हैं। इसके लिए एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2023-24 वाले लॉगिन और पासवर्ड को भरकर चेक स्टेटस पर क्लिक करना होगा। साथ ही वेबसाइट पर मेरिट सूची की जानकारी ली जा सकती है।