UP College : वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर आई है। शिवपुर के मीरापुर बसहीं में मंगलवार की दोपहर यूपी कॉलेज के एक शिक्षक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शिक्षक का नाम कृष्ण कुमार बताया जा रहा है, जिसने पारिवारिक कलह के चलते मौत की राह चुन ली और या आत्मघाती कदम उठाया।
UP College : मकान मालिक ने दी पुलिस को सूचना
जानकारी के अनुसार, मकान मालिक ने जब शिक्षक कृष्ण कुमार [UP College] के कमरे का दरवाजा बंद देखा तो उन्होंने आवाज लगाई। अंदर से कमरा नहीं खुलने पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस और पड़ोसियों को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और अंदर गए। पुलिस जब शिक्षक के कमरे के अंदर गई तो उन्होंने देखा कि शिक्षक का शव पंखे से लटका हुआ है। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलने पर जब परिजन पहुंचे तो उनकी तहरीर पर पंचनामा कराकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम [UP College] के लिए भेजवाया है।
बता दें कि इस घटना को लेकर कॉलेज [UP College] में भी जांच-पड़ताल चल रही है। पुलिस परिजनों से भी पूछताछ कर रही है और मामले की छानबीन में जुटी है।