UP Congress News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय की सुरक्षा बढ़ाने के लिए शुक्रवार को पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस महानिदेशक से मिलकर मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक इंदल रावत, जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला, पूर्व महामंत्री सेंट्रल बार एसोसिएशन संजीव पाण्डेय, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी रूद्र दमन सिंह शामिल रहे।

UP Congress News: कांग्रेस ने पुलिस से तीन मांगों पर किया अनुरोध
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल (UP Congress News) द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस महानिदेशक से तीन मांगों पर अनुरोध किया है। प्रवक्ता ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल द्वारा सौंपे गये पत्र के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को संगठनात्मक कार्यों से प्रायः प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जाना पड़ता है। ऐसे में उनकी सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा हेतु स्काॅट उपलब्ध कराने, वर्तमान में जो सुरक्षा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय को प्रदान की गई, वह पर्याप्त नहीं है। उसको बढ़ाने के साथ ही उनके वाराणसी स्थित आवास की सुरक्षा भी बढ़ाने की मांग की है।
बता दें कि इससे पहले वाराणसी में भी कुछ दिनों पहले कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने अजय राय की सुरक्षा बढ़ाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई थी।