UP Constable Exam: उत्तर प्रदेश के सभी 67 जिलों में शुक्रवार को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। योगी सरकार के पारदर्शी और निष्पक्ष परीक्षा आयोजित कराने के दृढ़ संकल्प ने इस प्रक्रिया को सॉल्वर गैंग और परीक्षा माफियाओं से मुक्त रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। परीक्षा के चौथे दिन, राज्यभर के 1174 केंद्रों पर 6,91,936 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। इस दौरान 94 संदिग्धों की पहचान की गई, और परीक्षा में सेंधमारी की कोशिश करने वालों के खिलाफ पुलिस ने 11 एफआईआर दर्ज कर 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

UP Constable Exam: चेकिंग के दौरान 94 संदिग्ध उम्मीदवार चिन्हित
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्णा ने बताया कि परीक्षा के दूसरे दिन दो पालियों में 6,91,936 उम्मीदवारों ने भाग लिया। पहली पाली में 3,44,590 उम्मीदवार उपस्थित रहे, जबकि 4,01,870 ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था। इस पाली में 61 संदिग्ध उम्मीदवारों की पहचान की गई, जिन्हें परीक्षा में भाग लेने की अनुमति दी गई, लेकिन उन पर बोर्ड की नजर बनी रहेगी। दूसरी पाली में 3,47,346 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी, जबकि 4,01,972 ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था। इस पाली में 33 संदिग्ध उम्मीदवारों की पहचान की गई, जिन्हें भी परीक्षा में भाग लेने दिया गया, लेकिन उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी।

पुलिस की सख्ती: 11 एफआईआर और 13 गिरफ्तारियां
नकल और अव्यवस्था से मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए, राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी रखी गई। परीक्षा के दौरान तीन चरणों की कड़ी चेकिंग के बाद ही उम्मीदवारों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जा रहा था। शुक्रवार को परीक्षा के चौथे दिन, पुलिस ने 11 एफआईआर दर्ज की और 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इनमें से तीन एफआईआर सहारनपुर में दर्ज की गईं और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।