UP: साइबर ठगी से आय दिन लोग प्रभावित हो रहे हैं। लाचार बेबस को बेवकूफ बना कर साइबर ठगों ने OTP लेकर उनके बैंक से पैसे उड़ा दिए। हालांकि समय रहते अगर साइबर ठगी की शिकायत कर दी जाए तो पैसे वापस मिलने की उम्मीद रहती है। ऐसे में इस मामले से जुड़ी एक खबर सामने आई हैं ,जब चैबेपुर, बर्थरा खुर्द निवासी सुनील यादव के HDFC बैंक खाते से 1लाख 51हजार रुपये उड़ा ले गया।
UP पैसे गायब होने की खबर ही नहीं
आपको बता दें कि (UP) पीड़ित ने बताया कि 18 अक्टूबर 2025 को उनके HDFC खाते को हैक कर पैसे निकल लिए जिसकी जानकारी उन्हें देर से हुई है। साथ ही पीड़ित ने इसकी शिकायत कर मुकदमा दर्ज करवाया। थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि साइबर ठगों का पता लगाने के लिए तकनीकी टीम की मदद ली जा रही है। (UP)पुलिस ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही पूरे प्रकरण का खुलासा किया जाएगा।
साथ ही आप भी हो जाइये सावधान! डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई चीज नही होती, ये सिर्फ धोका है, और अपने OTP कभी भी किसी को शेयर न करें।

