UP Deputy CM: वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित 51 शक्तिपीठ और द्वादश ज्योतिर्लिंगों के महासमागम कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने संभल घटना को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा।
UP Deputy CM: संभल विवाद के लिए सपा को ठहराया जिम्मेदार
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (UP Deputy CM) ने आरोप लगाया कि संभल के अपराधी समाजवादी पाटी के कार्यकर्ता है, उसमें सपा के कार्यकर्ताओं का हाथ है। उन्होंने कहा कि इस घटना के दोषी समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं और अखिलेश यादव इन कृत्यों को छिपाने के लिए भ्रामक बयान दे रहे हैं।
इस दौरान डिप्टी सीएम ने जोर देते हुए आगे कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा और संभल मामले की निष्पक्ष जांच जारी है। वहीं उन्होंने अखिलेश यादव को सलाह दी कि पहले वह अपनी पार्टी की स्थिति सुधारें और सच्चाई को स्वीकारें। इसके आलावा उन्होंने (UP Deputy CM) सपा पर हमला करते हुए कहा कि पार्टी का “चाल, चरित्र और चेहरा” प्रदेश की जनता के सामने उजागर हो चुका है।
Comments 1