उत्तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (UP DGP) राजीव कृष्ण ने चार्ज संभालते ही सख्त तेवर दिखाते हुए बकरीद को लेकर पूरे प्रदेश के पुलिस अधिकारियों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। उनके लिए बतौर DGP यह पहला बड़ा पर्व है, जो कानून-व्यवस्था की एक महत्वपूर्ण अग्निपरीक्षा भी साबित होगा।
राजीव कृष्ण ने बैठक के दौरान अफसरों से कहा कि प्रदेश में शांति और सौहार्द बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने चेताया कि किसी भी नई धार्मिक या सामाजिक परंपरा की शुरुआत नहीं होनी चाहिए, जिससे किसी वर्ग की भावनाएं आहत हों या तनाव उत्पन्न हो।
UP DGP ने प्रतिबंधित कुर्बानी पर भी सख्ती के दिए निर्देश
UP DGP ने निर्देश दिए कि प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पर पूरी तरह रोक सुनिश्चित की जाए। साथ ही, स्थानीय नगर निकायों के सहयोग से कुर्बानी के बाद अवशेषों के वैज्ञानिक निस्तारण की व्यवस्था समय रहते की जाए। राजीव कृष्ण ने शांति समितियों, धर्मगुरुओं और आम नागरिकों के साथ संवाद को प्राथमिकता देने को कहा है। हर थाने में त्योहार रजिस्टर की समीक्षा कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई नई परंपरा ना पनपे।
अतिरिक्त फोर्स की तैनाती, सोशल मीडिया पर पैनी नजर
बकरीद को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में PAC, होमगार्ड्स और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। जोन और सेक्टर स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की तैयारी है। DGP ने सभी यूनिट्स को निर्देश दिया है कि कोई भी भड़काऊ पोस्ट या अफवाह फैलाने की कोशिश हो, तो तुरंत प्रभावी कदम उठाया जाए।