Varanasi: वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र में बन रहे उत्तर प्रदेश के पहले नेचुरोपैथी पंचकर्म हट्स का शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी (CDO) हिमांशु नागपाल ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान CDO नागपाल (Varanasi) ने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए और इसे निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए। उन्होंने परिसर में एक कैंटीन तथा डॉक्टरों के लिए अलग से आवासीय सुविधा तैयार करने को भी कहा।

इसके अलावा, उन्होंने ठेकेदार भुवाल सिंह को मजदूरों की संख्या बढ़ाकर शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परियोजना की महत्ता को देखते हुए इसमें देरी किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जाएगी।
Varanasi: 984.51 लाख की लागत से किया जा रहा तैयार
गौरतलब है कि चौबेपुर (Varanasi) के आयुर्वेदिक अस्पताल परिसर में तैयार हो रहा यह उत्तर प्रदेश का पहला नेचुरोपैथी पंचकर्म हट्स केंद्र है, जिसकी लागत 984.51 लाख रुपये निर्धारित है। इसका शिलान्यास आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’ द्वारा पिछले वर्ष 6 सितंबर को किया गया था।
