UP: आजमगढ़ जिले में एक बड़ा ही भयानक सड़क हादसा हो गया। गाजीपुर-आजमगढ़ मार्ग पर रविवार सुबह एक मारुती ओमानी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भयानक थी कि मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
टक्कर से उड़े परखच्चे
वहीं मौके पर पहुचीं पुलिस (UP) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घायल को अस्पताल में भेजा गया। राहगीरों के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि पेड़ से टकराते ही गाड़ी के परखच्चे उड़ गये।
घायल की हालत नाजुक
आपको बता दें कि कार में कुल तीन लोग सवार थे। वहीं मृतकों की पहचान शशि सिंह (40) जखनियां (UP) निवासी और तौफिक (25) दुल्लहपुर निवासी के रूप में हुई है। साथ ही घायल की पहचान बुलेट (30) दुल्लहपुर निवासी के रूप में हुई है, जिसका उपचार अस्पताल में किया जा रहा है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। बुलेट कार का चालक रहा।
UP:कपड़े के कारोबारी
दरअसल, शशि की जखनियां में ‘प्रिन्सी गारमेंट्स’ नामक दुकान चलते थे। वहीं तौफिक दुल्लहपुर में कपड़े व जूता छपल की दुकान चलते थे। जांच में सामने आया है कि ये तीनो खलीलाबाद (UP) से कंबल लेकर वापस लौट रहे थे।
वहीं पुलिस (UP) ने इस घटना की खबर परिजोनो को दे दी गयी है। अचानक से हुए इस हादसे ने पुरे परिवार को झकझोर दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

