UP: हापुड़ जिले से एक बेहद ही चौका देने वालो खबर सामने आयी है। जहाँ क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह को 4 लाख रूपये की रिश्वत लेते हुए एंटीक्रप्शन (UP) की टीम ने बुधवार को रंगे हाथों पकड़ लिया। वहीं महेंद्र सिंह गाजियाबाद के इंद्रापुरम और कोशांबी में थाना प्रभारी रहे हैं। साथ ही जनपद हापुड़ में थाना गढ़मुक्तेश्वर थाना सिंभावली थाना हापुड़ देहात में प्रभारी रह चुके हैं। बागपत के रिछपाल हत्याकांड से जुड़े अपराधियों को बचाने के लिए वो रिश्वत ले रहे थे।
UP:मुकदमे से नाम काटने के लिये लिया रिश्वत
आपको बता दें कि बागपत के रिछपाल हत्याकांड की जांच हापुड़ क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर (UP) महेंद्र सिंह के पास थी। महेंद्र सिंह हत्या के केस से दो आरोपियों के नाम निकालने के लिए रिश्वत मांग रहे थे। बुधवार को एंटीक्रप्शन टीम ने जाल बिछाकर रोहटा रोड से महेंद्र को रिश्वत के पैसों के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया। हांलाकि महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

