UP: बलिया के नागपुर गांव में एक शादी के दौरान हुए वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी हैं । जब शादी समारोह के दौरान हुई एक युवक को पीट- पीटकर अधमरा कर दिया गया। हांलाकि ग्रामीणों ने आनन फानन में उसे अस्पताल ले गए।
जहां मामला गंभीर होने से उसे बलिया (UP) रेफर कर दिया गया। इस दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली। वहीं मृतक की पहचान रंजीत सिंह (35) के रूप में हुई है।
परिजनों ने राजभर समाज पर लगाया आरोप
इस दौरान मृतक के परिजनों ने आरोप लगते हुए कहा कि राजभर समाज के कुछ लड़कों ने पुरानी रंजिश के चलते रंजीत सिंह को बेरहमी से पीटा। हांलाकि (UP) पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है। वहीं मृतक का परिवार बेटे के गुजर जाने से गमगीन हैं वही मृतक की माँ का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
पीड़ित परिवारको मिली आर्थिक मदद
आज विधायक जी के निर्देश (UP) पर उनके अनुज श्री रमेश सिंह जी, डायरेक्टर CSIL, ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद प्रदान किया। साथ ही, पुलिस अधीक्षक से बात कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए भी कहा।

