यूपी (UP News) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण सिंह को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दिल्ली हाईकोर्ट से बृजभूषण को राहत नहीं मिली है। भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण सिंह को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत नहीं है। उन्होंने याचिका दायर कर यौन शोषण केस की FIR,चार्जशीट और निचली कोर्ट (राउज रेवन्यू) का आदेश रद्द करने की मांग की थी।
UP News: मामले में 6 शिकायतकर्ता है- बृजभूषण के वकील
सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने बृजभूषण (UP News) के वकील से कहा कि आप मामले में चार्ज फ्रेम होने के बाद कोर्ट क्यों आए। इस पर बृजभूषण के वकील ने अपना दलील पेश करते हुए कहा कि मामले में 6 शिकायतकर्ता है। सभी घटनाएं अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग समय पर हुए हैं। इसलिए बाद में याचिका दायर की।
मामले में कोर्ट ने वकील (UP News) से एक शॉर्ट नोट कोर्ट में जमा करने को कहा है। हाईकोर्ट में 26 सितंबर को मामले में अगली सुनवाई होगी।