UP News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक असाधारण दृश्य सामने आया जब एक बुजुर्ग अपनी पुश्तैनी जमीन पर कब्जे की शिकायत लेकर मंत्री की कार के आगे लेट गया। घटना जिले के प्रभारी मंत्री और पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह की मीटिंग के बाद घटी, जब वह विकास भवन सभागार से निकल रहे थे।
सुरक्षाकर्मियों ने रोका तो बुजुर्ग लेट गया कार के आगे
हरदोई जिले के सरफुद्दीनपुर (बिलग्राम) निवासी बुजुर्ग मनोहर, उन्नाव के बांगरमऊ तहसील अंतर्गत बल्लापुर गांव स्थित अपनी पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में शिकायत करने विकास भवन पहुंचे थे। लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें मंत्री से मिलने नहीं दिया। इससे क्षुब्ध होकर उन्होंने मंत्री की कार के आगे लेटकर रास्ता रोक लिया।
घटना (UP News) से अफसरों और सुरक्षा कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। तुरंत सुरक्षा गार्डों ने बुजुर्ग को हटाया, लेकिन मंत्री धर्मपाल सिंह खुद गाड़ी से उतरकर बुजुर्ग की बात सुनने आगे आए।
UP News: अधिकारी कर रहे थे मामले में अनदेखी
बुजुर्ग ने मंत्री को बताया कि बल्लापुर में उनके पिता सुखदेव की पुश्तैनी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। इस संबंध (UP News) में कई बार शिकायत करने के बावजूद न तो कोई सुनवाई हुई और न ही कोई प्रशासनिक कार्रवाई। मनोहर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि तहसील के अधिकारी और कर्मचारी भूमाफियाओं से मिले हुए हैं और कागजातों में हेरफेर कर जमीन कब्जेदारों के नाम चढ़ाई जा रही है।
बुजुर्ग की बात सुनकर मंत्री ने तत्काल जिलाधिकारी गौरांग राठी को निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कार्रवाई (UP News) करने के निर्देश दिए। डीएम ने मौके पर ही एसडीएम बांगरमऊ को निर्देशित किया कि मामले की जांच कर जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाए जाएं।