UP PCS Exam 2023: वाराणसी में रविवार को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपी पीएससी) की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में शनिवार को यातायात पुलिस लाइन सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिले के 49 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी।
UP PCS Exam 2023: शांतिपूर्ण और पारदर्शी परीक्षा पर जोर
जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराया जाए। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा अत्यंत प्रतिष्ठित है और इसके सफल आयोजन की जिम्मेदारी सभी अधिकारियों की है।
परीक्षा केंद्रों की स्वच्छता पर निर्देश
जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि सभी परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज किया जाए और कक्ष निरीक्षकों को नियम, प्रक्रिया और अनुशासन की जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र व्यवस्थापक अपने अधीनस्थ स्टाफ की पूरी ब्रीफिंग कराएं।
लोक सेवा आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन
जिलाधिकारी ने लोक सेवा आयोग की मानक संचालन प्रक्रिया का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने सभी मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों से पूर्व के अनुभवों का उपयोग करते हुए परीक्षा को सुचारू और सफलतापूर्वक संपन्न कराने की अपेक्षा की।
तकनीकी प्रक्रियाओं की जानकारी
बैठक में एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा और आयोग के प्रतिनिधियों ने परीक्षा से संबंधित तकनीकी प्रक्रियाओं को साझा किया। उन्होंने सील बुकलेट खोलने, अनुपस्थित परीक्षार्थियों के प्रबंधन, वेरिफिकेशन शीट भरने, वीडियो रिकॉर्डिंग और उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षित पोस्टिंग तक की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया।
Highlights
पूरी तैयारी के साथ परीक्षा आयोजित होगी
इस बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक, पुलिस विभाग के अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और सभी केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे। प्रशासन ने परीक्षा को सुचारू, पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से आयोजित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की हैं।