UP Police Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का समापन शनिवार को हुआ। परीक्षा की पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित की गई, जिसमें सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सुबह 8 बजे से ही अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे, जहां उन्हें सख्त जांच-पड़ताल और सत्यापन के बाद प्रवेश दिया गया।

अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए एक दिन पहले ही वाराणसी पहुंचकर सुबह 8 बजे रिपोर्टिंग टाइम के अनुसार केंद्रों पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। वहां उनकी मेटल डिटेक्टर से जांच की गई और बायोमेट्रिक सत्यापन किया गया। जूते उतारने के साथ-साथ बालों की भी जांच की गई। महिला अभ्यर्थियों से ज्वैलरी आइटम भी केंद्र के गेट पर ही उतरवा लिए गए। इसके बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया।

UP Police Exam: परीक्षा पैटर्न से भी संतुष्ट रहे छात्र
परीक्षा की निगरानी के लिए विभिन्न केंद्रों पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए थे, और सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई थी। जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम के माध्यम से भी परीक्षा की मानीटरिंग की गई। परीक्षा देने के बाद अभ्यर्थी पेपर पैटर्न से संतुष्ट नजर आए। उन्होंने बताया कि गणित के सवाल कुछ कठिन थे, लेकिन कुल मिलाकर पेपर ठीक रहा। वे अपनी सफलता को लेकर आश्वस्त दिखाई दिए।
