UP Police Recruitment Exam : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन एसटीएफ व पुलिस ने सेंधमारी की कोशिश में अपनी सक्रियता से 122 लोगों को दबोचा है। उत्तरप्रदेश के विभिन्न जिलों से ये कार्रवाई की गई है। बता दें कि 60,244 पदों पर यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा शनिवार को 2378 केंद्रों पर संपन्न हुई है।
परीक्षा केन्द्रों पर पहले से तैनात सुरक्षा एजेंसियों ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भी 26 नकल माफिया को गिरफ्तार किया था। इसके बाद परीक्षा के दिन यह कार्रवाई करते हुए टीम ने अब तक कुल 148 लोगों की गिरफ्तारी की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नकल की कोशिश में लगे सोल्वेरों के पास से भारी संख्या में फर्जी एडमिट कार्ड, फर्जी आधार कार्ड, नकल सामग्री, कूट रचित मुहर, माइक्रोफोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, विभिन्न बैंकों के चेक, शैक्षिक प्रमाणपत्र, मोबाइल फोन, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि बरामद किया गया। इन सब समग्रियं के अलावा उनके पास से लाखों की नकदी भी जब्त किए गए हैं।
UP Police Recruitment Exam के दौरान इन जिलों से इतनी संख्या में पकड़े गए सॉल्वर
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा [UP Police Recruitment Exam] में प्रयागराज से 15, एटा से 15, गाजीपुर से 8, कानपुर से 7, आजमगढ़ से 7, वाराणसी से 4, बरेली से 4, गोरखपुर से 8, जौनपुर से 11, मऊ से 9, सिद्धार्थ्रनगर से 9, फिरोजाबाद से 4, कौशांबी से 3, हाथरस से 3, संत कबीरनगर से 2, झांसी से 2, आगरा से 2, बिजनौर से 2, मैनपुरी से 2, बलिया से 1, लखनऊ से 1, देवरिया से 1, मुरादाबाद से 1, भदोही से 1 और बहराइच से 1 सॉल्वर को एसटीएफ और पुलिस ने पकड़ा है।