Roadways Bus: यूपी में एसी रोडवेज बसों से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है। रोडवेज ठण्ड के मौसम में एसी बसों का किराया घटाने जा रहा है। यह निर्णय ठंड के बाबत बसों के लोड फैक्टर को देखते हुए लिया गया है। राजधानी लखनऊ में परिवहन मंत्री की बैठक में कहा गया कि शीत ऋतु में संभावित तापमान में गिरावट व एसी के बंद रहने के कारण परिवहन निगम ने यह निर्णय लिया है। एसी सेवाओं को भी लाभप्रद बनाए जाने के दृष्टिगत निर्णय लिया गया है।
Roadways Bus: किरायों में इतनी मिलेगी छूट
बताया जा रहा है कि एसी बसों के किरायों में यह छूट 16 दिसम्बर से 28 फरवरी तक दी जाएगी। जिससे यात्रियों को काफी हद तक सुविधा मिलने की उम्मीद है। एसी बसों के किरायों में यह छुट टू सीटर बसों में प्रति किलोमीटर 1.47 रुपये, टूबाईटू सीटर बसों का किराया 1.74 रुपये प्रति किलोमीटर, वातानुकुलित शयनयान का 2.33 रुपये व वाल्वो (हाई एंड) का किराया 2.58 रुपये प्रति किलोमीटर होगा।