UP के जौनपुर से बुधवार की रात में हुई, एक दहशत भरी खबर सामने आयी है। जब जौनपुर-केराकत के मुफ्तीगंज बाजार के पास बारातियों से भरी कार 20 फीट गहरी खाई अनियंत्रित होकर जा गिरी। कार के गिरते ही अंदर बैठे लोगों की चीख-पुकार मचने लगी जिन्हें सुनकरआसा पास के राहगीर मौके पर ममद के लिए भागे। वहीं लोगों ने घायल बारातियों को पास के मुफ्तीगंज सीएचसी हॉस्पिटल ले गए , जहाँ इलाज के दौरान डॉक्टरों ने 3 को मृत घोषित कर दिया। साथ ही 3 लोगों की हालत को गंभीर बताया।
तेज स्पीड बनी मौत की वजह
कार सवार (UP) वाराणसी से धर्मापुर शादी में शामिल होने जा रहे थे। सभी दूल्हे के रिश्तेदार बताए जा रहे। मुफ्तीगंज बाजार मोड़ के पास कार के बेकाबू हो जाने पर ड्राइवर ने कार को कंट्रोल में लेने के लिए ब्रेक मारी। लेकिन सफारी संभल नही पाई। स्पीड तेज होने की वजह से कार फिसलते हुए हाईवे के किनारे एक पेड़ से टकराई। इसके बाद 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। राहगीर मदद के लिए भागते आए परन्तु कार के दरवाजे ऑटोमैटिक लॉक हो गये थे। वहीं लोगों की मदद से कार के शीशे तोड़ के सबको बहार निकाला गया।
जिला अस्पताल में किया गया रेफर
सूचना पर पुलिस भी पहुंची डॉक्टरों ने तीन की गंभीर हालत की वजह से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गुरुवार को तीनों घायलों की हालत और भी ज्यादा बिगड़ने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया। मृतकों की पहचान वाराणसी(UP) कैंट के बबलू (45), श्यामलाल (35) और राजू सोनकर (45) के रूप में हुई है।
UP: 70 किलोमीटर दूर जानी थी बारात
वाराणसीकैंट के निवासी संदीप की जौनपुर (UP) के इकौना गांव में शादी थी। बारात करीब 70 किलोमीटर दूर जानी थी। बारात शाम में 5 बजे निकली थी। हादसे वालीं सफारी में बारात के 6 लोग थे। दुल्हन के भाई गोलू सोनकर ने बताया कि हादसा उनके घर से सिर्फ 2 किलोमीटर पहले हुआ। इसलिए सूचना मिलते ही हम लोग मौके पर पहुंचे।

