UP: गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र के खेलूराय पट्टी में छह दिन पहले हुए तिहरे हत्याकांड में फरार चल रहे तीसरे शव की भी बरामदगी हो गई है। मंगलवार सुबह अंकित सिंह का शव पोखरे से बरामद किया गया। इससे पहले विक्की सिंह और सौरभ सिंह के शव मिल चुके थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शव देखते ही रो पड़े परिजन
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अंकित सिंह के सिर पर गहरे चोट के निशान थे। शव मिलते ही मृतक की मां नीलम देवी समेत परिवार के सभी सदस्य रोने-बिलखने लगे। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण भी जुट गए।
गहमर कोतवाल (UP) प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार हत्यारोपियों ने पूछताछ में अंकित सिंह की भी हत्या कर शव पोखरे में फेंकने की बात स्वीकार की थी। इसी के आधार पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लगातार तलाश में जुटी हुई थी।
पोखरे का पानी निकलवाकर की गई तलाश
एसडीआरएफ (UP) टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बावजूद जब शव का पता नहीं चल सका, तो प्रशासन ने चौसा से मोटर पंप मंगवाकर पोखरे का पानी निकलवाने का निर्णय लिया। पानी कम होते ही मंगलवार को अंकित सिंह का शव बरामद कर लिया गया। इसके बाद पुलिस (UP) ने आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
UP:जानिए पूरा मामला
बताया जा रहा है कि 24 दिसंबर की रात खेमनराय पट्टी निवासी विक्की सिंह, सौरभ सिंह और अंकित सिंह एक बर्थडे पार्टी से बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान तीनों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने शवों को खेलूराय पट्टी स्थित पोखरे में फेंक दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। तलाशी के दौरान विक्की सिंह और सौरभ सिंह के शव बरामद हो गए थे, लेकिन अंकित सिंह का शव लापता था। आरोपियों की निशानदेही पर लगातार तलाश के बाद मंगलवार को अंकित सिंह का शव भी पोखरे से बरामद कर लिया गया।

