UP Weather News: उत्तर प्रदेश में शीतलहर ने तेज़ी से अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाने लगा है और बर्फीली हवाओं ने तापमान को तेजी से नीचे धकेल दिया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आगामी 24 घंटे राज्य के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं, क्योंकि ठंड और कोहरे का प्रभाव और अधिक बढ़ सकता है। अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के विशेषज्ञ अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार से ठिठुरन में इज़ाफ़ा होगा और कई इलाकों में दृश्यता बेहद कम हो सकती है।
कई जिलों में कोहरे की संभावना
मौसम विभाग (UP Weather News) ने मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, बिजनौर, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या समेत कई महत्वपूर्ण जिलों में हल्के से मध्यम स्तर के कोहरे का अलर्ट जारी किया है। हालांकि दोपहर होते-होते मौसम में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। उत्तर-पश्चिम दिशा से बह रही सूखी, ठंडी हवाएं रात के तापमान को तेजी से गिरा रही हैं, जिससे गलन और बढ़ने की पूरी संभावना है।
पछुआ हवाओं से बढ़ी कंपकंपी
पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ते ही पछुआ हवाओं का असर मैदानी इलाकों तक पहुंच गया है। ये हवाएं बेहद शुष्क होने के कारण वातावरण की नमी कम कर देती हैं, जिससे न्यूनतम तापमान (UP Weather News)में गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले दो दिनों से राज्य भर में तापमान सामान्य से 2–3 डिग्री नीचे बना हुआ है और यह स्थिति अगले दो दिनों तक रहने की संभावना है।
UP Weather News: घना कोहरा छाने की आशंका
पश्चिमी यूपी (UP Weather News)के रामपुर, बरेली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, पीलीभीत, सहारनपुर, आगरा और बिजनौर जैसे जिलों में सुबह दृश्यता बेहद कम रह सकती है। वहीं पूर्वी यूपी के प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, गाजीपुर और जौनपुर में भी कोहरा सड़क और रेल यातायात को प्रभावित कर सकता है। इन इलाकों में अधिकतम तापमान करीब 28°C और न्यूनतम लगभग 10°C के आसपास रहने का अनुमान है।
रात में रिकॉर्ड गिरावट, कई जिले कांपे
बीते 24 घंटों में कई जिलों में तापमान में उल्लेखनीय गिरावट देखी गई। बाराबंकी और कानपुर सबसे ठंडे स्थान रहे, जहां पारा 8.0°C तक दर्ज हुआ। बरेली में 8.6°C, इटावा और मुजफ्फरनगर में 9.0°C, मेरठ में 9.1°C, शाहजहांपुर में 9.4°C और बुलंदशहर में 9.5°C तापमान रिकॉर्ड किया गया। विभाग का मानना है कि आने वाले दिनों में पारा और नीचे जा सकता है।
सुबह-शाम सतर्कता जरूरी
विशेषज्ञों की मानें तो पछुआ हवाओं की तेज़ रफ्तार के चलते दिन में धूप होने के बावजूद ठंड (UP Weather News)कम नहीं होगी। लोगों, खासकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को सलाह दी गई है कि सुबह-शाम बाहर निकलने से पहले पर्याप्त गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें।
तेजी से गिरते तापमान (UP Weather News)का असर स्कूल जाने वाले बच्चों पर साफ दिख रहा है। सुबह की ठिठुरन में बच्चों के लिए बाहर निकलना चुनौती भरा हो रहा है और सर्दी-जुकाम का खतरा बढ़ गया है। मौसम की यह बदलती तस्वीर संकेत दे रही है कि आगामी दिनों में ठंड और ज्यादा कड़ी हो सकती है।

