UP Weather: यूपी में जुलाई के अंत में मानसून कमजोर पड़ गया है। जुलाई के पहले सप्ताह में जहां वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, गाजीपुर समेत पूर्वांचल के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई। वहीं सावन के शुरुआत में ही मानसून कमजोर पड़ गया है। हालांकि मौसम विभाग ने इस बीच छिट-पुट बारिश का अनुमान जताया है।
मानसून (UP Weather) के कमजोर पड़ने से जहां लोग गर्मी और उमस से व्याकुल हैं, वहीं तापमान में भी बढ़ोतरी होने लगी है। वाराणसी, चंदौली और आसपास के कई जिलों में पड़ रही उमस ने लोगों को बेचैन कर दिया है। दिन तो दिन रात में भी उमस से राहत नहीं मिल रही है। लोगों को बस गर्मी से राहत का इंतेजार है।

यूपी में मानसून कमजोर पड़ने से तापमान में भी 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। IMD के मुताबिक, सोमवार को गरज चमक के साथ यूपी के कई जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं मंगलवार को झमाझम बारिश के संकेत हैं। जिसका असर बुधवार व गुरुवार को दिख सकता है। जिससे तापमान में थोड़ी कमी आयेगी और गर्मी व उमस से राहत मिलेगी।

UP Weather: इन जिलों में होगी अच्छी बारिश
IMD ने इस सप्ताह यूपी में अच्छी बारिश के संकेत दिए हैं। इससे तापमान में 1 डिग्री तक की कमी आएगी। जिससे गर्मी और होगी और यूपी के लोगों को उमस से राहत मिलेगी। मौसम विभाग यूपी के वाराणसी, चंदौली, भदोही, सोनभद्र, मिर्जापुर, गाजीपुर, बलिया, गोरखपुर, देवरिया समेत कई जिलों में अच्छी बारिश की संभावना जताई है।