वाराणसी। बिजली विभाग (UPPCL) के हड़ताल से वाराणसी में हलचल मची हुई है। दूसरी ओर हड़ताल के जारी रहने से आम जनता को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के कई हिस्सों में बिजली और पानी ने आतंक मचा रखा है। वरुणा पार के कई इलाकों में गुरुवार की सुबह से ही बिजली गुल है। जिसके कारण लोगों को पानी किस समस्या उत्पन्न हो गई है।

वाराणसी के कई बिजली उपकेन्द्र पर कर्मचारी उपकेंद्र छोड़ फरार हैं। जहां पुलिसकर्मियों ने कमान संभाल रखी है। वाराणसी के बेनियाबाग की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें पुलिसकर्मी उपकेंद्र की विद्युत व्यवस्था समझने की कोशिश कर रहे हैं।