- बकाये पर कनेक्शन कटा तो जमा कर सकते हैं 25 फीसदी बिल
- शहरी और ग्रामीण दोनों उपभोक्ताओं को सुविधा का लाभ मिलेगा
वाराणसी। यदि आप बिजली विभाग (UPPCL) के उपभोक्ता है और आपने काफी समय से बिल की अदायगी नहीं की है और आप पर विभाग का लंबा बकाया है। विभाग ने अपने ऐसे उपभोक्ताओं को किश्तों में बिजली बिल जमा करने की सुविधा प्रदान किया है। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लि. (UPPCL) ने किश्तों में बिल जमा करने का मौका इसलिए दिया है ताकि उपभोक्ता आसानी से अपने बकायों की अदायगी कर सके और विभाग को राजस्व भी मिल सके। इस बाबत यूपीपीसीएल चेयरमैन एम देवराज ने आदेश जारी कर दिया है।
यूपीपीसीएल सूत्रों की मानें तो अभी तक बकाये में कनेक्शन कटने पर पूरा भुगतान करने पर या फिर संबंधित अधिकारी के अनुकम्पा पर न्यूनतम 40 प्रतिशत रकम जमा करने के बाद ही कनेक्शन जोड़ा जाता था। लेकिन अब कनेक्शन कटने के बाद कुल अमाउंट का 25 प्रतिशत पैसा जमा करने के बाद भी कनेक्शन जोड़ा जा सकता है। इसके बाद उपभोक्ता शेष धनराशि को किश्तों में अदायगी कर सकता है। इससे विभाग का राजस्व भी बढ़ेगा।
बता दें कि हजार-पांच सौ रुपये बकाये पर भी विभाग लोगों के कनेक्शन काटने में जुट गए थे, जबकि बड़े बकायेदारों पर हाथ डालने से कतरा रहे थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। यूपीपीसीएल के नये आदेश से अब छोटे-छोटे बकायेदार भी आसानी से अपना बिल जमा कर सकते हैं। विभाग के स्थानीय अभियंताओं का कहना है कि यूपीपीसीएल के आदेश के बाद उपभोक्ताओं को किश्तों में बिल भुगातन की सुविधा भी मिलेगी। बिजली बिलों की किश्तों में अदायगी की सुविधा आॅनलाइन और आॅफलाइन दोनों होगी। इसमें शहरी और ग्रामीण दोनों उपभोक्ताओं को सुविधा का लाभ मिलेगा। उपभोक्ता को आंशिक भुगतान के लिए किसी से अनुमति नहीं लेनी पड़ेगी। हालांकि इसमें कम से कम 100 रुपये देना ही होगा। इससे कम पार्ट पेमेंट पर काम नहीं चल पाएगा।