नवीन प्रधान
वाराणसी। विगत तीन दिनों से बिजली और पानी की समस्या (UPPCL Strike) झेल रहे शिवपुरवासियों ने रविवार तड़के सुबह बजे कोईलाहवा फीडर पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। लोगों ने बिजली विभाग मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। वहां पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने बताया कि वह सुबह से कोइलाहवा फीडर पर डटे हुए हैं, लेकिन कोई भी बिजली कर्मचारी यहां पर नहीं है जो हमारी बात सुन सके।
कांशीराम पुलिस चौकी इंचार्ज सुरेंद्र शुक्ला ने प्रदर्शनरत लोगों को समझा बुझा कर लोगों को शांत करने का प्रयास किया। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से फोन द्वारा लगातार संपर्क कर समस्या समाधान करने का प्रयास किया। लेकिन बिजली और पानी का संकट झेल रहे क्षेत्रवासियों को कोई राहत नहीं मिल सका।
कांशीराम आवास स्थित कोइलाहवा फीडर पर उपस्थित अमीन चंद्रमा सिंह यादव एवं आईटीआई अनुदेशक अनुराग ओझा ने बताया कि 17 मार्च से उनलोगों की ड्यूटी इस फीडर पर लगाई गई है। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी पिछले तीन दिनों से यहां नहीं आया। धरना में शामिल लोग दोपहर लगभग 12 बजे अपनी फरियाद लेकर जिलाधिकारी आवास पर पहुँचे। लेकिन जिलाधिकारी से मुलाकात नहीं होने लोगों में निराशा रही।
इस मौके पर शिवपुर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री रमेश केशरी, उपाध्यक्ष मनोज केशरी, अरविंद सिंह ‘पिंकू’, पृथ्वीनाथ शर्मा, रोहित मौर्या, दुर्गावती, संगीता, रानी सोनकर, मालती देवी, मो। शमीम, आशा शर्मा, सुरेन्द्र नाथ सिंह, जिम्मी श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।