एयर इंडिया की फ्लाइट में हुए पेशाब कांड मामले में DGCA ने एयरलाइन्स पर 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। एक न्यूज़ एजेंसी की खबर के अनुसार, पायलट को भी 3 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है। इस बीच आरोपी शंकर मिश्रा के वकीलों ने कहा कि उनके मुअक्किल पर लगाया गया 4 महीने का बैन गलत है।
बता दें कि पिछले दिनों एयर इंडिया की फ्लाइट में एक व्यक्ति ने एक महिला के ऊपर पेशाब कर दिया था। यह मुद्दा सोशल मीडिया काफी वायरल हुआ था। जिसके बाद एयर इंडिया ने आरोपी व्यक्ति को चार महीने के लिए बैन कर दिया है।