Uttar Pradesh Police : उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों के साथ-साथ देश के कई अन्य राज्यों के खिलाड़ियों को भी सीएम ने नियुक्ति पत्र दिया। सीएम योगी ने कहा- दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों को नियुक्ति देना उनकी देश सेवा की भावना का सम्मान करना है।

खिलाड़ी कोटे में चयनित 233 आरक्षियों को मिला नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोकभवन के सभागार में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (Uttar Pradesh Police) के माध्यम से कुशल खिलाड़ी कोटे में चयनित 233 आरक्षियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस दौरान काशी की दो तैराक बहनें मुस्कान और नैंसी पटेल भी मौजूद रहीं। ये दोनों ही मेधावी नेशनल स्विमिंग चैम्पियन रह चुकी हैं। काशी की इन दोनों बहनों ने काशी का मान आज और भी बढ़ा दिया है।

दोनों बहनों की प्रतिभा को मिला सम्मान
बताते चलें कि स्विमिंग में दिए गये लगातार योगदान और प्रयासों को देखते हुए योगी सरकार (Uttar Pradesh Police) ने दोनों बहनों मुस्कान और नैंसी पटेल को कांस्टेबल पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस उपलब्धि के बाद पूरे काशी में हर्ष है। वहीँ परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा है।
ये भी पढ़ें : सुर-लय-ताल की विशेष प्रस्तुति से काशी की युवा गायिका दिव्या दूबे ने की चंद्रयान-3 के सफलता की कामना
पिता ने जाहिर की अपनी ख़ुशी
मुस्कान पटेल और नैंसी पटेल के पिता सुजीत पटेल का कहना रहा कि 3 साल की उम्र से दोनों बेटियां अपने चाचा के साथ दरभंगा घाट स्थित सरस्वती स्विमिंग क्लब जाया करती थीं और वहां से ही इनकी स्वमिंग की शुरुआत हुई। इसके बाद कई डिस्ट्रिक्ट लेवल, स्टेट लेवल प्रतियोगिताओं के अलावा नेशनल लेवल की प्रतियोगिता में भी हाथ आजमाया और डोमों ही नेशनल चैम्पियन भी बनी।
माँ-बाप का मिला भरपूर सपोर्ट
मुस्कान ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि स्विमिंग का ककहरा दरभंगा घाट से सीखा पर स्विमिंग की बारीकियां सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम सिखाई गयी कि कैसे टाइम मैनेजमेंट के साथ किसी भी रेस में उतरा जाता है। यह सब सीखने के बाद हमारे कोच और परिजनों ने हमें सपोर्ट किया और आज हम इस मुकाम (Uttar Pradesh Police) पर हैं कि हमें प्रदेश के मुखिया ने नियुक्ति पत्र दिया है। इसके लिए परिजनों का जितना शुक्रिया अदा किया जाये कम है।

Uttar Pradesh Police : ख़ुशी से माँ के आँखों से छलकें आसूं
इस उपलब्धि के बाद जब दोनों बेटियों की मां लक्ष्मी देवी से बात की गयी तो उनके आँखों से आंसू छलक गये और उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि बिटिया ने नाम रौशन कर दिया और ये खुशी के आंसू थे।
बता दें कि सुजीत पटेल एक वरिष्ठ पत्रकार है जिन्होंने अपने संघर्षमय जीवन में अपने बेटियों को पढ़ाया-लिखाया और एक मुकाम हासिल करने के लिए उन्हें हमेशा प्रेरित किया। आज उनकी बेटियों ने उनका सर से गर्व से ऊँचा कर दिया है।