Vande Bharat in Kashi: प्रधानमंत्री ने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से एक नई वंदे भारत की सौगात रेलवे ने दिया है। यह ट्रेन वाराणसी से नई दिल्ली वाया प्रयागराज संचालित होगी। भारत की सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत वाराणसी से सुबह छह बजे चलकर प्रयागराज, कानपुर के रास्ते अपराह्न दो बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। फिर यही ट्रेन नई दिल्ली से अपराह््न तीन बजे वाराणसी के लिए छूटेगी।
नई दिल्ली से वाराणसी से के लिए संचालित वंदे भारत [Vande Bharat in Kashi] अभी संचालित हो रही है। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने अब वाराणसी से नई दिल्ली के लिए वंदे भारत की नई सौगात दी है। यह ट्रेन रोजाना सुबह छह बजे नई दिल्ली के लिए वाराणसी से संचालित होगी। वाया प्रयागराज कानपुर के रास्त अपराह्न दो बजे नई दिल्ली पहुंचेगी और एक घंटे बाद अपराह्न तीन बजे नई दिल्ली से वाराणसी के लिए चल देगी।
15 को आ जायेगी नई रेक
रेल से जुड़े सूत्रों की मानें तो 17 दिसम्बर को प्रधानमंत्री इस नई वंदे भारत को वाराणसी जंक्शन से नई दिल्ली के लिए हरी झंडी दिखा सकते हैं। 15 दिसम्बर की शाम तक नयी वंदे भारत की रेक वाराणसी पहुंच जाने की संभावना है।
Vande Bharat in Kashi: तमिलनाडु के लिए भी मिल सकती है ट्रेन
सूत्रों की मानें तो वाराणसी से तमिलनाडू के लिए भी उसी दिन नयी ट्रेन संचालित की जा सकती है। यह अटकले लगायी जा रही है। बीते समय में काशी में आयोजित तमिल संगमम में आये रेल मंत्री ने इस बात का संकेत दिया था कि वाराणसी से तमिल के लिए नई ट्रेन चलायी जायेगी।
सात जोड़ी स्पेशल से आयेंगे मेहमान
17 दिसम्बर से काशी में आयोजित होने वाली काशी तमिल संगमम के लिए तमिल से आने वाले लोगों के लिए रेलवे की ओर से सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनें संचालित होंगी। जिसके माध्यम से मेहमान वाराणसी पहुंचेगे।
Highlights
दिन भर तैयारी में लगे रहे अधिकारी
नई ट्रेन संचालन को लेकर कैंट स्टेशन पर मंगलवार को दिनभर अधिकारियों ने तैयारियों को जायजा लेते रहें। वाराणसी के अपर मंडल रेल अधिकारी लालजी चौधरी, स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित सहित अन्य अधिकारियों ने तैयारियों का जाएजा लिया।