प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त्त भोपाल में हैं। पीएम मोदी ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से देश की 5 नई वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) को लॉन्च किया और उन्हें वहां से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम ने सबसे पहले रांची-पटना, धारवाड़-केएसआर बेंगलुरु और गोवा (मडगांव)-मुंबई को वर्चुअली लॉन्च किया। जिसके बाद उन्होंने मध्यप्रदेश की दो वंदे भारत (Vande Bharat Train) भोपाल-इंदौर और रानी कमलापति-जबलपुर को हरी झंडी दिखाई। ये दोनों ट्रेनें एक साथ वहां से रवाना हुईं। इन ट्रेनों को लान्च करने से पूर्व पीएम मोदी ने ट्वीट भी किया और कहा कि ‘ये ट्रेनें मध्यप्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, बिहार और झारखंड में कनेक्टिविटी में सुधार करेंगी।’
आगामी 2024 लोकसभा चुनाव का आगाज पीएम के इस दौरे ने कर दिया है। पीएम मोदी भोपाल से मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रचार की शुरूआत करने के लिए वहां पहुंचें हैं।

भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में पीएम का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान के तहत 543 लोकसभाओं के 10 लाख और मध्यप्रदेश के 64,100 बूथ के कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी डिजिटली संबोधित करेंगे। पीएम के इस डिजिटल सम्बोधन को सुनने के लिए औ चुनावी रणनीतियों को प्राप्त करने के लिए वहां सभी राज्यों के विधानसभा क्षेत्रों से 3 हजार कार्यकर्ता भी मौजूद हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन सभी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे।

इस अभियान ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ के कार्यक्रम के मंच से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘हम सौभाग्यशाली हैं कि हमने भारत में जन्म लिया और ऐसे समय भाजपा कार्यकर्ता हैं, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व कर रहे हैं। आज पूरे देश के लिए मोदी नाम एक मंत्र बन गया है और आज के समय में प्रत्येक देश मोदी मंत्र का ही उच्चारण कर रहा है।’
Vande Bharat Train : वर्तमान समय में देश में चल रहीं 18 वंदे भारत ट्रेनें
वर्तमान समय में देश में कुल 18 वंदे भारत ट्रेन चल (Vande Bharat Train) रही हैं। वर्ष 2019 में पहली वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली-वाराणसी के बीच लॉन्च की गई थी। इसके बाद नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच वंदे भारत ट्रेन चली और इसी के साथ ही पिछले साल गांधीनगर से मुंबई के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाई गई। रेलवे द्वारा आए दिन नए-नए रूट्स पर वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही है।

भोपाल-इंदौर और आरकेएमपी-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन के टिकट की बुकिंग शुरू
भोपाल से इंदौर और रानी कमलापति स्टेशन से जबलपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) जिसे पीएम द्वारा लॉन्च किया गया है उसके लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। ये ट्रेनें 28 जून से ऑफिशियली रूप से अपने निर्धारित समय और निर्धारित रूट पर चलना शुरू कर देंगी। बात अगर ट्रेन के टिकट के दामों की करें तो आरकेएमपी से जबलपुर तक एग्जीक्यूटिव क्लास का टिकट 1880 रुपए और भोपाल से इंदौर तक का ये टिकट 1600 रुपए का है।

3.05 घंटे में इंदौर, 4.35 घंटे में जबलपुर का करेगी सफर तय
यात्रियों को यह बात ध्यान में रखना बेहद आवश्यक है कि कौन सी ट्रेन किस रूट से जाएगी। जबलपुर के लिए वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) भोपाल से न चलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जाएगी। वहीं इंदौर के लिए ट्रेन भोपाल से ही रवाना की जाएगी। हालांकि पहले भेजे गए प्रस्ताव में दोनों ट्रेनों को भोपाल से ही रवाना करने का प्लान था लेकिन दूरियों का मिलाप करने के बाद यह रूप डायवर्ट करते हुए यह फैसला किया गया। इस हिसाब से भोपाल-इंदौर-भोपाल के बीच की दूरी यह वंदे भारत ट्रेन 3.05 घंटे में और जबलपुर-रानी कमलापति-जबलपुर का सफर 4.35 घंटे में तय करेगी।
May You Read : पाकिस्तान में लोग भूखे-नंगे राशन के लिए लड़ रहें, वहीं भारत में 80 करोड़ लोगों को मिलता है फ्री राशन…

बताते चलें कि 28 जून से यह ट्रेन (Vande Bharat Train) रांची के लिए पटना से नियमित रूप से शुरू हो जाएगी। दिन की बात करें तो यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के सभी छह दिन चलेगी। पटना से रांची के बीच वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) का नंबर 22349 है, जो पटना जंक्शन से सुबह 7 बजे रवाना होगी। इसका रूट यह हो कि यह गया होते दोपहर 1 बजे रांची पहुंचेगी। रांची से यह ट्रेन सं. 22350 के रूप में शाम 4.15 बजे चलेगी, जो रात के करीब 10.05 बजे पटना पहुंचेगी।

3 महीने पहले पीएम ने पहली वंदे भारत ट्रेन को दिखाई थी हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब तीन महीने पहले भोपाल आए थें। तब उन्होंने रानी कमलापति से ही मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन (रानीकमलापति-निजामुद्दीन) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।