Varanasi: कमिश्नरेट पुलिस को चोरी की बढ़ती घटनाओं पर काबू पाने में बड़ी सफलता मिली है। थाना शिवपुर और कैंट क्षेत्र में हुई चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 10,44,970 रुपये नकद, बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इस मामले का खुलासा पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने गुरुवार को किया।
Varanasi: पुलिस ने ऐसे दबोचा शातिर चोर
मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर शिवपुर पुलिस ने 13 फरवरी को फैंटेसी वाटर पार्क रोड के पास से मो. इस्लाम नामक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। आरोपी वाराणसी के जैतपुरा इलाके का रहने वाला है और लंबे समय से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। पूछताछ में उसने कई वारदातों में शामिल होने की बात कबूल की है।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से लाखों रुपये नकद, सोने की अंगूठियां, चेन, मंगलसूत्र, कान के टॉप्स, पायल, चांदी के सिक्के समेत कई बेशकीमती गहने बरामद किए। इसके अलावा दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं, जिनमें से एक चोरी किया गया था और दूसरा उसने चोरी के पैसों से खरीदा था।
इस तरह देता था वारदातों को अंजाम
पूछताछ में मो. इस्लाम ने बताया कि वह रात में उन घरों की रेकी करता था, जो बंद होते थे। मौका देखकर वह दरवाजे या खिड़की का कुंडा तोड़कर अंदर घुसता था और आलमारी व तिजोरी में रखे नकदी और आभूषणों पर हाथ साफ करता था।
9 फरवरी को उसने खुशहाल नगर कॉलोनी के एक बंद मकान को निशाना बनाया। वहां ताला बंद देखकर उसने दरवाजे का कुंडा तोड़कर घर में प्रवेश किया और लाखों रुपये नकद व गहनों की चोरी कर ली।
26 जनवरी की रात उसने वैष्णो नगर कॉलोनी में चोरी की थी। मकान मालिक कुंभ स्नान के लिए परिवार सहित प्रयागराज गए थे। जब वे लौटे तो पाया कि घर का ताला टूटा हुआ है और कीमती सामान गायब है। इस चोरी में भी मो. इस्लाम शामिल था और उसने वहां से बड़ी मात्रा में नकदी और गहने उड़ा लिए थे।
इसके अलावा, जनवरी के पहले सप्ताह में उसने कैंट क्षेत्र की अनौला कॉलोनी में भी चोरी की थी। वहां से भी उसने नकदी और आभूषण चुराकर उन्हें बेच दिया था। पूछताछ में उसने बताया कि चोरी से मिले पैसों का एक बड़ा हिस्सा उसने अपने कर्ज चुकाने में खर्च कर दिया, जबकि बाकी रकम पुलिस ने बरामद कर ली।
शहर छोड़ने की फिराक में था आरोपी
मो. इस्लाम ने पुलिस को बताया कि कुंभ स्नान के दौरान वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी हो गई है। हर जगह पुलिस की तैनाती होने के कारण वह शहर के भीतर ज्यादा घूमने में असमर्थ था। इसलिए, उसने चोरी के माल को बेचने के लिए शहर से बाहर जाने की योजना बनाई, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार आरोपी मो. इस्लाम (30 वर्ष) पुत्र मो. जाकिर वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के ढेलवरिया इलाके का रहने वाला है। उसके खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह चोरी और नकबजनी के मामलों में वांछित था। उसके खिलाफ थाना शिवपुर और कैंट में मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस टीम की शानदार सफलता
आरोपी की गिरफ्तारी और भारी मात्रा में चोरी के सामान की बरामदगी में शिवपुर पुलिस की टीम ने सराहनीय कार्य किया। इस ऑपरेशन में एसआई अंकुर कुशवाहा, हेड कांस्टेबल राजेश सिंह, हेड कांस्टेबल रामअवतार पाल, हेड कांस्टेबल अजय सिंह, हेड कांस्टेबल संजय यादव और कांस्टेबल ज्ञानेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस की अपील: सतर्क रहें, सुरक्षा बढ़ाएं
पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें। अगर घर को ताला लगाकर बाहर जा रहे हैं, तो पड़ोसियों को सूचित करें और अतिरिक्त सुरक्षा उपाय अपनाएं। संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।