वाराणसी (Varanasi) के आदमपुर थाना क्षेत्र के भदऊ चुंगी इलाके में सोमवार को एक दुखद घटना सामने आई। पतंग उड़ाते वक्त 10 वर्षीय बाबू का पैर फिसल गया, जिससे वह जल निगम की 2000 लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी में गिर गया। टंकी में डूबने से उसकी जान चली गई।
घटना के दौरान कई बच्चे छत पर पतंगबाजी कर रहे थे। बाबू की पतंग कटने के बाद उसने जल्दी से मांझा लपेटना शुरू किया। छत के किनारे पहुंचते ही उसका संतुलन बिगड़ गया, और वह नीचे जल निगम की खुली और टूटी हुई टंकी में जा गिरा। अन्य बच्चों ने यह देखकर तुरंत उसके परिवार को सूचना दी।

Varanasi: इलाज के दौरान मौत
परिजन आनन-फानन में उसे बेसुध हालत में टंकी से बाहर निकालकर अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस खबर से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।
लापरवाही पर मोहल्लेवालों का गुस्सा
स्थानीय लोगों का कहना है कि जल निगम की लापरवाही इस हादसे की वजह है। टंकी का ढक्कन लंबे समय से टूटा हुआ था, जिसकी शिकायत कई बार की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी टंकी से पूरे आदमपुर क्षेत्र में पानी की आपूर्ति होती है।
पुलिस और पंप ऑपरेटर का बयान
घटना की सूचना पर आदमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पंप ऑपरेटर अंकुश कुमार ने बताया कि बच्चे अक्सर जल निगम की छत पर चढ़कर पतंग उड़ाते हैं। कई बार उन्हें रोका गया, लेकिन वे नहीं मानते। हादसे के वक्त भी कुछ बच्चे छत पर मौजूद थे।
Highlights
प्रशासन की लापरवाही पर सवाल
मोहल्लेवालों ने प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि अगर समय रहते टंकी का ढक्कन दुरुस्त कर दिया जाता, तो इस हादसे को रोका जा सकता था। लोगों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।