Varanasi: वाराणसी के लंका थाना अंतर्गत पंचवटी अपार्टमेंट में एक छात्र ने रिजल्ट में कम नंबर पाने के कारण अवसाद में आकर फांसी लगा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक युवक की पहचान अक्षत प्रताप सिंह, [20 वर्ष] पुत्र –जितेंद्र सिंह के तौर पर हुई है। उसके पिता मूल रूप से बिहार के रोहतास के रहने वाले हैं। युवक अपनी मां के साथ किराये पर पंचवटी अपार्टमेंट म रहता था और यहीं रखकर पढ़ाई करता था। वह जयपुरिया इंटर कॉलेज में 12 का छात्र था।
Varanasi: बुझ गया घर का इकलौता चिराग
मंगलवार को इंटर के रिजल्ट में नंबर कम आने के कारण वह दु:खी था। इस दौरान उसने घर में किचन के सामने गैलरी में स्थित रोशनदान में जंजीर के माध्यम से लटक कर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर घर में घुसी। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। पुलिस द्वारा अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। मृतक के परिजनों द्वारा सूचना दे दी गई है। मृतक अपने माता-पिता का अकेला पुत्र था। एक बहन मेडिकल की पढ़ाई बाहर रह कर रही हैं।