Varanasi: सीएम योगी ने मंगलवार को लखनऊ में प्रदेश के नव चयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र सौंपा। इसी क्रम में वाराणसी के कमिश्नरी सभागार में सूबे के खाद्य एवं आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’ ने वाराणसी के 137 नव चयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र सौंपा। मंत्री ने लेखपालों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर आयुष मंत्री दयालु ने कहा कि आज देश और प्रदेश के लिए काफी गौरव का दिन है। प्रदेश के बेरोजगारों को आज नियुक्ति पत्र सौंप कर उनके जीवन में उजाला लाने का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश की योगी सरकार निरंतर बेरोजगारों के हितों में कार्य कर रही है। जबकि पुराने समय में ऐसा नहीं था। बिना भ्रष्टाचार के कोई भी नियुक्ति नहीं होती थी लेकिन आज बिना किसी भेदभाव पर सिर्फ योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी प्रदान की जा रही है। यह इस प्रदेश के लिए यहां के नौजवानों के लिए प्रोत्साहन के साथ-साथ तरक्की का रास्ता भी दिखाता है।
नियुक्ति पत्र पाकर नव चयनित लेखपाल भी काफी खुश नजर आए और उन्होंने कहा कि बड़े लंबे समय के बाद पारदर्शिता के साथ नियुक्ति पत्र पाने का अवसर मिला है। वह पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपना कार्य करेंगे। इससे बेरोजगारों के मन में जो हताशा व कुंठा हो गई थी, वह अब दूर होगी।
Varanasi: UP में 7720 लेखपालों को दिए गये नियुक्ति पत्र
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने सभी नव नियुक्त लेखपालों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में 7720 लेखपालों को नियुक्ति पत्र दिया गया है। जिसमें वाराणसी के 137 लेखपालों को नियुक्ति पत्र दिया गया है। कोर्ट केस के कारण कुछ देरी हुई है, लेकिन सभी लेखपालों को नियुक्ति पत्र बांटा गया है। जिसके बाद उनमें हर्ष का माहौल है।