Varanasi: वाराणसी के आदमपुर थाना अंतर्गत भैंसासुर घाट (आदमपुर) पर गंगा स्नान के दौरान सोमवार की रात तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। पांच दोस्त एक साथ बनारस घूमने आए थे और फिर गंगा स्नान करने लगे। सभी चंदौली के निवासी थे। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वीआईपी ड्यूटी होने से काफी मशक्कत के बाद आदमपुर चौकी प्रभारी ने निजी गोताखोरों से शव को मंगलवार सुबह गंगा से बाहर निकलवाया।
जानकारी के अनुसार शाहुकुटी वार्ड नंबर दो (मुंगलसराय) चंदौली निवासी साहिल (22) पुत्र छोटे, सनी (17) पुत्र राजू और लकी (16) पुत्र राजू अपने दो अन्य दोस्तों के साथ बनारस घूमने आया था। घूमने के दौरान सोमवार रात भैंसासुर घाट पहुंच गए। स्नान के दौरान गंगा की गहराई को तीनों भांप नहीं पाए और डूब गए। दोनों अन्य दोस्तों ने लोगो को सूचना दी।
Varanasi: मशक्कत से पुलिस ने निकाला शव
सूचना मिलने पर वीआईपी ड्यूटी के बावजूद आदमपुर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को निजी गोताखोर गजानन माझी, महेंद्र साहनी, गोपाल साहनी, संजू साहनी से शव को गंगा से बाहर निकलवाया। पुलिस ने तीनों युवकों के शव को शिवपुर मर्चरी हाउस भिजवा दिया है। उधर घटना से तीनों युवकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
Comments 1